![BCCI ने घरेलू सत्र के कार्यक्रम का किया ऐलान, जानिए कब शुरू होगी रणजी ट्रॉफी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/03/863194-ganguly.jpg)
BCCI ने घरेलू सत्र के कार्यक्रम का किया ऐलान, जानिए कब शुरू होगी रणजी ट्रॉफी
Zee News
BCCI ने घरेलू सत्र की घोषणा कर दी गई है. पिछले घरेलू सत्र को कोरोना वायरस के चलते रद्द कर दिया गया था.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी के साथ सभी आयु वर्ग के अपने घरेलू टूर्नामेंटों का आयोजन मौजूदा सत्र में करेगा जिसकी घोषणा शनिवार को की गई. बीसीसीआई के कार्यक्रम में 2021-22 घरेलू सत्र में कुल 2127 मैचों का आयोजन प्रस्तावित है, जिसमें सबसे अहम माने जाने वाले रणजी ट्राफी का आयोजन 16 नवंबर से होगा. कोरोना वायरस महामारी के कारण बीसीसीआई को पिछले सत्र में रणजी ट्रॉफी को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा था और उसने इस दौरान किसी भी आयु वर्ग के टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया था. इस साल हालांकि पूर्ण घरेलू सत्र होगा जिसमें सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी का आयोजन 20 अक्टूबर 2021 से होगा और विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय एकदिवसीय चैंपियनशिप 23 फरवरी 2022 से खेली जाएगी.More Related News