BCCI ने अचानक लिया बड़ा फैसला, T20 वर्ल्ड कप से इन 4 खिलाड़ियों को बुला लिया वापस
Zee News
टी20 वर्ल्ड कप 2021 यूएई और ओमान की धरती पर 17 अक्टूबर से शुरू हो चुका है. इस मैच से पहले टीम इंडिया के चार नेट गेंदबाजों को बीसीसीआई ने भारत बुलाने का फैसला किया है.
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 यूएई और ओमान की धरती पर 17 अक्टूबर से शुरू हो चुका है. इस टूर्नामेंट में कल भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच के लिए टीम इंडिया एकदम तैयार है और सभी खिलाड़ी एकदम फिट हैं. इस बार पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी एक मेंटर के रूप में टीम के साथ जुड़े हैं. लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी यूएई से भारत लौट गए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के बीच भारत ने चार नेट गेंदबाजों को वापिस भेज दिया है. स्पिनर कर्ण शर्मा, शाहबाज अहमद, के गौतम और वेंकटेश अय्यर वापिस लौट चुके हैं. बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, ‘टूर्नामेंट शुरू होने के बाद इतने नेट सत्र नहीं होंगे. राष्ट्रीय सेलेक्टर्स को लगा कि इन गेंदबाजों को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने से मैच अभ्यास मिलेगा.’ जिन चार तेज गेंदबाजों को रुकने के लिए कहा गया है उनमें आवेश खान, उमरान मलिक, हर्षल पटेल और लुकमान मेरिवाला शामिल हैं.