
BCCI की अहम बैठक, टी-20 वर्ल्ड कप और IPL के अलावा इन मुद्दों पर भी आ सकता है फैसला
NDTV India
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) शनिवार को ऑनलाइन होने वाली विशेष आम बैठक (AGM में निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के बाकी बचे मैचों को 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक के बीच यूएई (UAE) में कराने पर फैसला कर सकता है
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) शनिवार को ऑनलाइन होने वाली विशेष आम बैठक (AGM में निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के बाकी बचे मैचों को 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक के बीच यूएई (UAE) में कराने पर फैसला कर सकता है. बैठक का एजेंडा ‘भारत में व्याप्त महामारी के मद्देनजर आगामी क्रिकेट सत्र पर चर्चा करना' है. एजेंडा के व्यापक दायरे में सदस्यों को आईसीसी टी20 विश्व कप और रद्द किए गए रणजी ट्रॉफी के पिछले सत्र के लिए घरेलू क्रिकेटरों के लिए विलंबित मुआवजे के पैकेज पर अनौपचारिक चर्चा हो सकती है. बीसीसीबाई टी20 विश्व कप (T20 World Cup) को भारत में ही आयोजित करना चाहता है और एक जून को आईसीसी (ICC) के बोर्ड की बैठक के दौरान वह खेल के इस वैश्विक निकाय को कोई भी फैसला लेने से पहले भारत में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए इंतजार करने को कहेगा.More Related News