
BCCI का ऐलान, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलेंगे भारत के ये स्टार क्रिकेटर्स
Zee News
चयन समिति ने विकल्प के तौर पर पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को चुना है. ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर के दाएं हाथ की गेंदबाजी अंगुली में इंजेक्शन लगाया गया है.
लंदन: सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से शुरू हो रही पांच मैचों की सीरीज के लिए चोटिल शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर के विकल्प के तौर पर भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. स्टैंड बाई खिलाड़ियों में शामिल बंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को मुख्य टीम में शामिल किया गया है, जबकि स्टैंड बाई तेज गेंदबाज आवेश खान बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण स्वदेश लौटेंगे. गिल के पैर में घुटने के नीचे के अगले हिस्से में चोट है, जबकि सुंदर के दाएं हाथ की अंगुली में चोट है. पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को चुना गयाMore Related News