BBC Hindi: बीते हफ़्ते की वो ख़ास ख़बरें जिन पर शायद आपकी नज़र न पड़ी हो
BBC
हम बीबीसी हिंदी की पांच ख़ास खबरें आपके लिए ला रहे हैं, जो शायद आपकी नज़रों से छूट गई होंगी.
नमस्ते, कैसा रहा आपका यह हफ़्ता? हर सप्ताह की तरह सपाट या एडवेंचर वाला. आपके जीवन की भागदौड़ के बीच देश-दुनिया में भी बहुत कुछ हुआ. कई ख़बरों पर आपकी नज़र भी गई होगी लेकिन हो सकता है कि कुछ ख़बरें आपकी नज़र में आने से रह गई हों.
ख़ैर, कुछ न कुछ तो छूटता ही है. इसमें परेशानी की कोई बात नहीं. हम बीबीसी हिंदी की पांच ख़ास खबरें आपके लिए ला रहे हैं, जो शायद आपकी नज़रों से छूट गई होंगी.
मंकीपॉक्स, एक ऐसी बीमारी जो दशकों से अफ्रीकी लोगों में आम है लेकिन अब वो दुनिया के अन्य देशों में भी फैल रही है. ख़ासकर अमेरिका, कनाडा और कई यूरोपीय देशों में इसके मामले सामने आ रहे हैं. 11 देशों में अब तक 80 मामले पाए जा चुके हैं.
हालांकि इस बीमारी का प्रकोप अभी बहुत व्यापक तो नहीं है लेकिन कुछ देशों में आए नए मामलों ने लोगों में चिंता ज़रूर पैदा कर दिया है.