BBC ने Michael Vaughan के खिलाफ की कार्रवाई, जवाब में ये बोले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान
ABP News
Michael Vaughan: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को बीबीसी ने अपने कमेंट्री पैनल से हटा दिया है. माइकल वॉन पर ये कार्रवाई नस्लीय टिप्पणी करने के आरोप में की गई है
Michael Vaughan reaction: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) को बीबीसी ने अपने कमेंट्री पैनल से हटा दिया है. माइकल वॉन पर ये कार्रवाई नस्लीय टिप्पणी करने के आरोप में की गई है. वह अगले महीने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली एशेज सीरीज में कमेंट्री करने वाले पैनल का हिस्सा थे. बीबीसी की कार्रवाई पर माइकल वॉन ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने माना है कि वह इस कार्रवाई से निराश हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह मुद्दों के समाधान का हिस्सा बनना चाहते हैं.
पाकिस्तान में जन्मे यॉर्कशायर के पूर्व खिलाड़ी अजीम रफीक ने इंग्लैंड क्रिकेट के कई बड़े नामों पर नस्लवाद के आरोप लगाए हैं. उनका एक दावा यह था कि 2009 में एक काउंटी मैच के दौरान वॉन ने रफीक और एशियाई मूल के अन्य यॉर्कशायर खिलाड़ियों से कहा था कि आप में से बहुत से लोग हैं, हमें इसके बारे में कुछ करने की आवश्यकता है. 2005 के एशेज विजेता कप्तान ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है.