BB15: सलमान खान के नाम से ही थर-थर कांपता है ये कंटेस्टेंट, कहा- स्टेज से भाग गया होता
Zee News
इस बार बिग बॉस (Bigg Boss) हाउस के भीतर एक कंटेस्टेंट ऐसा भी है जो सिर्फ सलमान खान (Salman Khan) के नाम से ही थर-थर कांपने लगता है.
नई दिल्ली: रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) में होने वाला ड्रामा और एक्शन तो दर्शकों को पसंद आता ही है लेकिन उसके साथ ही इस शो का सबसे बड़ा चार्म रहता है सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का इस शो में होना. दबंग खान (Dabangg Khan) बीते कई सीजन्स से इस शो की होस्टिंग कर रहे हैं और उनका अनूठा अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है.
बहुत ज्यादा डरते हैं कंटेस्टेंट तमाम दर्शक तो ऐसे हैं जो सिर्फ सलमान खान (Salman Khan) की वजह से शो देखते हैं. हर हफ्ते 'वीकेंड का वार' में दबंग खान (Dabangg Khan) घरवालों की गलतियों और अच्छाइयों को लेकर बात करते हैं. जहां अच्छे काम की जमकर तारीफ होती है तो वहीं गलतियों के लिए वह घरवालों को जमकर लताड़ते हैं. यही वजह है कि कंटेस्टेंट उनसे बहुत ज्यादा डरते भी हैं.