BB 15: Tejasswi Prakash को लगेगा बड़ा झटका, Karan Kundrra की स्ट्रेटजी से फिनाले वीक का टिकट छीन सकती है ये हसीना
ABP News
Bigg Boss 15 update: तेजस्वी को अपनी गर्लफ्रेंड का टैग देने वाले करण ने किया उन्हें रोने पर मजबूर. पांचवें दावेदार की रेस के लिए भिड़ रहे घरवाले
Bigg boss 15 : बिग बॉस के घर में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) अकेली पड़ गई हैं. करण कुंद्रा (Karan kundrra) की स्ट्रैटजी के चलते तेजस्वी से फिनाले-टू-वीक में जाने का मौका छिन सकता है. बिग बॉस के दिए गए टास्क को जीतकर राखी सावंत (Rakhi Sawant), करण कुंद्रा (Karan Kundrra), उमर रियाज (Umar Riaz) और रश्मि देसाई (Rashmi Desai) पहले से ही फिनाले टू वीक का हिस्सा बन चुके हैं. अब बारी है बिग बॉस 15 के पांचवें दावेदार की और इस रेस को जीतने के लिए शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), निशांत (Nishant), प्रतीक सेहजपाल (Pratik Sehjpal) , तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash), अभिजीत बिचुकले (Abhijeet Bichukle), देवोलिना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) आपस में भिड़ते नजर आ रहें हैं.
लेकिन इस दौरान भी तेजस्वी को अपनी गर्लफ्रेंड का टैग देने वाले करण ने उन्हें रोने पर मजबूर कर दिया है. फिनाले टू वीक में दिए टास्क के बाद तेजस्वी निशांत प्रतीक के सामने फूट-फूट कर रोईं. दरअसल दिए गए टास्क में शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश को डिबेट करने को कहा गया. इन दोनों को बताना होगा की सामने वाला दावेदार आपसे ज्यादा क्यों आलसी है. इस टास्क को तेजस्वी करने से इनकार कर देती हैं और कहती हैं कि इस टास्क को मैं इतना सीरियसली नहीं खेलने वाली, आप सब चाहते थे कि मैं ये टास्क ना जीतूं और वही तो हो रहा है.