![Battlegrounds Mobile India में आई खराबी, चलते-चलते रुक जाता है गेम, तो इस Trick से करें ठीक](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/23/879416-22.jpg)
Battlegrounds Mobile India में आई खराबी, चलते-चलते रुक जाता है गेम, तो इस Trick से करें ठीक
Zee News
Battlegrounds Mobile India: बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया काफी पॉपुलर हो रहा है. लाखों लोग इसको हफ्ते भर में डाउनलोड कर चुके हैं. लेकिन इसमें कुछ समस्याएं भी आ रही हैं. फोन चलते-चलते रुक जाता है. अगर आप भी ऐसी परेशानियां उठा रहे हैं, तो इस ट्रिक से ठीक कर सकते हैं...
Battlegrounds Mobile India Suffers Glitch: PubG मोबाइल की जगह बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को लॉन्च किया गया है. हफ्ते भर में गेम को काफी सफलता मिल रही है. इस गेम को प्ले स्टोर पर लाखों लोगों ने डाउनलोड किया है. उसके बाद यह गेम प्ले स्टोर में सबसे ऊपर नजर आ रहा है. इस तरह की सफलता शायद ही कभी देखने को मिली हो. भले ही इसकी लोकप्रियता आसमान छू रही हो, लेकिन कुछ समस्याएं भी सामने आई हैं. कई गेमर्स ने गेम खेलते समय 'सर्वर कनेक्शन' या 'सर्वर बिजी' मुद्दों के बारे में शिकायत की है. सौभाग्य से, एंड्रॉइड डिवाइस पर बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के साथ नेटवर्क की समस्या को ठीक करना काफी आसान है और इसे बिना किसी अतिरिक्त डिवाइस के किया जा सकता है. आपको एक सक्रिय इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी, न केवल कनेक्टिविटी मुद्दों का निवारण करने के लिए, बल्कि एक बार गड़बड़ हल हो जाने के बाद गेम खेलने के लिए भी. गेमर्स को बता दें कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया डेवलपर क्राफ्टन ने गेम में खिलाड़ियों के सामने आने वाली समस्याओं के लिए कोई आधिकारिक सुधार साझा नहीं किया है. हम आपको तुरंत ठीक करने की ट्रिक बता रहे हैं.More Related News