
Battlegrounds Mobile India ने पार किया 5 करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा, Krafton प्लेयर्स को देगी ये खास तोहफा
ABP News
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को गूगल प्ले स्टोर पर 5 करोड़ डाउनलोड मिल चुके हैं. बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया ने 2 जुलाई को लॉन्च होने के बाद एक महीने से थोड़े अधिक समय में यह कामयाबी हासिल की.
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया ने अपनी पहली जर्नी में एक नया मुकाम हासिल किया है. क्राफ्टन ने सोमवार को घोषणा की कि पबजी मोबाइल इंडिया अवतार को अब गूगल प्ले स्टोर पर 5 करोड़ डाउनलोड मिल चुके हैं. बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया ने 2 जुलाई को लॉन्च होने के बाद से एक महीने से कुछ अधिक समय में यह कामयाबी हासिल की. इस कामयाबी पर क्राफ्टन बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के प्रत्येक खिलाड़ी को गैलेक्सी मैसेंजर सेट परमानेंट आउटफिट सहित दूसरे रिवार्ड देगी. क्राफ्टन में बैटलग्राउंड मोबाइल डिवीजन के प्रमुख वूयोल लिम ने कहा “हम स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने भारतीय प्रशंसकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं. हम इस उत्सव का हिस्सा बनकर खुश हैं, जिसे बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के साथ और भी बेहतरीन बना दिया गया है, जिसे प्ले स्टोर पर केवल एक महीने में 5 करोड़ डाउनलोड मिले हैं. मैं अगले महीने से शुरू होने वाले हमारे पहले ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट के लिए समान रूप से मजबूत प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रहा हूं ”More Related News