![Battlegrounds Mobile India के यूजर्स 6 जुलाई तक कर लें ये जरूरी काम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/03/862614-pubg-1.jpg)
Battlegrounds Mobile India के यूजर्स 6 जुलाई तक कर लें ये जरूरी काम
Zee News
Battlegrounds Mobile India को अपने फोन में इंस्टॉल कर लें. अगर आपने इस गेम का अर्ली वर्जन भी इंस्टॉल कर रखा है फिर भी आपको प्ले स्टोर पर जाकर इसको अपडेट करना होगा. आप चाहे तो अभी इसके बीटा वर्जन पर रह सकते हैं.
नई दिल्ली: Battlegrounds Mobile India गेम भारत में लॉन्च हो चुका है. इसे आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं. कंपनी ने गेम लॉन्च करने के बाद एक जरूरी सूचना सबके लिए जारी की है. यह सूचना डाटा ट्रांसफर (Data Transfer) को लेकर हैं. कंपनी ने कहा कि PUBG के यूजर Battlegrounds Mobile India में 6 जुलाई के बाद कोई डाटा ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे. डेवलपर के मुताबिक, गेम में कुछ मेंटेनेंस की जरूरत है और इसलिए गेमर्स 6 जुलाई से अपने डेटा को PUBG मोबाइल से बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे. यहां से करें डाउनलोड इसको डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Battlegrounds Mobile India पर जाकर सर्च करना होगा. सर्च रिजल्ट आने के बाद Battlegrounds Mobile India को अपने फोन में इंस्टॉल कर लें. अगर आपने इस गेम का अर्ली वर्जन भी इंस्टॉल कर रखा है फिर भी आपको प्ले स्टोर पर जाकर इसको अपडेट करना होगा. आप चाहे तो अभी इसके बीटा वर्जन पर रह सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए आपके पास अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी होनी चाहिए. कंपनी ने कहा है इंडिया का बैटलग्राउंड गिफ्ट का 1 मिलियन और 5 मिलियन डाउनलोड रिवॉर्ड को 19 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है.More Related News