
Battlegrounds Mobile India: इस हफ्ते लॉन्च हो सकता है गेम, जानें अब तक के अपडेट
ABP News
पबजी के नए वर्जन बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के लॉन्च को लेकर नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक ये गेम इसी हफ्ते भारत में लॉन्च हो सकता है. इस गेम का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है.
PUBG के नए अवतार Battlegrounds Mobile India भारत में लॉन्च होने को तैयार है. टीजर आने के बाद उम्मीद है ये गेम जल्द ही भारत में एंट्री करने को तैयार है. कंपनी ने इसके लॉन्च को लेकर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है क्या गेम इसी हफ्ते लॉन्च हो सकता है. इससे गेम का टीजर कंपनी ने जारी कर दिया था, जिसमें पबजी वाला मैप और जीप दिखाई गई है. मिल सकता है ये अपडेटपबजी में मैप को पार करने के लिए ऐसे कई व्हीकल्स हैं जो गेम में रेंडमली मिलेंगे. इन व्हीकल्स में से एक UAZ जीप में एक साथ चार प्लेयर्स की स्कॉयड बैठ सकती है. इसमें बैठकर ये स्कॉयड मैप को पार कर सकती है. इसके अलावा Erangel मैप को अब बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के टीजर में भी शामिल किया गया है. इस टीजर में मैप ‘Erangel’ नाम से ही दिखाया गया है. कंपनी ने इस बार इसका नाम बदल दिया है.More Related News