
Basti News: DM ऑफिस के सामने पीड़ित परिवार ने पेट्रोल डालकर की आत्महत्या की कोशिश, दबंगों ने जमीन पर कर रखा है कब्जा
ABP News
Basti News: बस्ती में जमीनी विवाद को लेकर एक पीड़ित परिवार डीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठा है. जिसने मंगलवार को खुदपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या की कोशिश की है.
Basti News: जमीन के विवाद को लेकर एक परिवार पिछले 1 हफ्ते से डीएम ऑफिस के बाहर धरने पर बैठा है, लेकिन किसी अधिकारी ने उनकी एक न सुनी जिसके बाद मंगलवार को इस परिवार ने पेट्रोल लेकर आत्महत्या का प्रयास किया. वहीं पुलिसकर्मियों की मदद से उसे ऐसा करने से रोक दिया गया.
इस दौरान राजस्व अधिकारी अनीता यादव पीड़ित परिवार को काफी समझाने का प्रयास करती नजर आई. मगर इस परिवार ने न्याय न मिलने पर धरने से उठने से साफ मना कर दिया. परिवार का कहना है कि उनकी जमीन पर जिला प्रशासन ने दबंगों का कब्जा करा दिया है और जब अपनी जमीन के लिए वे जिला प्रशासन से मांग कर रही है कि उनकी जमीन वापस की जाए, ऐसे में जांच के नाम पर सिर्फ कोरा आश्वासन दिया जा रहा है.