Basti News: सीएम योगी ने बस्ती जिले से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की, दस्तक अभियान को दिखाई हरी झंडी
ABP News
CM Yogi Adityanath ने कहा कि, इंसेफ्लाइटिस पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए अभिशाप था. लेकिन अब विशेष प्रयास के बाद हमने 75 फीसदी तक इस पर नियंत्रण पा लिया है.
CM Yogi Adityanath ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत बस्ती जिले से की. उन्होंने कहा कि, संचारी रोग नियंत्रण का अभियान बस्ती से प्रारम्भ हो रहा है. जिस एक इंसेफ्लाइटिस महामारी ने यहां के मासूमों को 4 दशक तक अनवरत रूप से निगलने का काम किया था, उस महामारी के लिए इस अभियान का हम लोगों ने शुभारम्भ किया था. पहले चरण में गोरखपुर, बस्ती मण्डल के 7 जनपद इस कार्यक्रम के प्रयोग स्थल रहे, लेकिन धीरे-धीरे प्रदेश के उन 38 जनपदों जहां पर इंसेफ्लाइटिस यानी दिमागी बुखार के पीडित थे और व्यापक पैमाने पर मौतें होती थी, उन सभी स्थलों पर हम लोगों ने व्यापक तौर पर इस अभियान को शुरू किया.
तीन सालों में 75 फीसदी इंसेफ्लाइटिस पर रोक