
Basti Block Pramukh Chunav: सत्ता की हनक में बीजेपी समर्थकों ने जमकर काटा बवाल, बेबस नजर आई पुलिस
ABP News
यूपी के बस्ती जिले में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को लेकर जमकर बवाल हुा है. चार ब्लॉक ऐसे थे जहां तनातनी का माहौल रहा और धीरे-धीरे ये तनातनी मारपीट और गुंडागर्दी में तब्दील हो गई.
Basti Block Pramukh Chunav: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बलॉक प्रमुख के चुनाव में जमकर बवाल देखने को मिला. लाठी-डंडे से लेकर हाथापाई और दबंगई की तस्वीरें सामने आई हैं. सत्ता के दम पर भाजपाई ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर काबिज होना चाहते हैं. 14 ब्लॉक पर नामांकन की प्रक्रिया शुरु हुई तो 4 ब्लॉक ऐसे थे जहां तनातनी का माहौल रहा और धीरे-धीरे ये तनातनी मारपीट और गुंडागर्दी में तब्दील हो गई. पत्थरबाजी भी हुई रामनगर ब्लॉक के बाहर बीजेपी के घोषित प्रत्याशी स्थान सिंह नामांकन करने के बाद अपने समर्थकों को ये कहा कि उनके विरोध में पर्चा दाखिल करने वाले अंकुर भारतीय को ब्लॉक के अंदर ही नहीं घुसने देना है. जिसके बाद बीजेपी के समर्थित प्रत्याशी एस्कान सिंह और बीजेपी के विरोध में चुनाव मैदान में उतरे अंकुर भारतीय के समर्थकों में मारपीट और पत्थरबाजी हुई.More Related News