
Basti Accident: कंटेनर में जा घुसी बेकाबू कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, योगी ने जताया दुख
ABP News
Basti में बेकाबू कार कंटेनर में जा घुसी. हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई. सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.
Five Died in Accident: यूपी के बस्ती (Basti) जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. अयोध्या हाइवे पर एक कार कंटेनर में घुस गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा दो लोग घायल भी हुए हैं. सड़क हादसे में जान गंवाने वाले वाले पांचों लोग एक ही परिवार के है. घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. सीएम योगी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. बताया जा रहा है कि ये हादसा गोटवा के पास हुआ है. दरअसल, कार सवार एक परिवार लखनऊ से आ रहा था. तभी पुरैना चौराहे पर कार बेकाबू हो गई और कंटेनर में जा घुसी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, कार में सवार एक बच्ची सुरक्षित निकाल ली गई. घायल चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है.More Related News