Basant Panchami 2022: बसंत पंचमी पर परीक्षा में सफल होने के लिए मेष राशि वाले मां सरस्वती के साथ करें भगवान सूर्य का ध्यान
ABP News
Basant Panchami 2022 : जीवन में सफलता और ज्ञान में वृद्धि के लिए फलदायी है मां सरस्वती का बसंत पंचमी के दिन पूजन. जाने किस राशि वालों को कैसे पूजन करने से मिलती है मां सरस्वती की कृपा.
Basant Panchami 2022 : बसंत पंचमी का त्यौहार इस वर्ष शनिवार, 5 फरवरी 2022 को है. यह उत्सव विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती को समर्पित है. इस दिन विशेष रूप से मां सरस्वती की पूजा का विधान है. यह पर्व विद्यार्थियों के लिए बेहद अहम माना जाता है. बसंत पंचमी के दिन विद्यालयों में मां सरस्वती की आराधना होती है. जीवन में सफलता और ज्ञान प्राप्त करने के लिए मां सरस्वती का आशीर्वाद बहुत आवश्यक है. आज हम विस्तृत रूप से बताएंगे किस राशि के विद्यार्थी को मां सरस्वती की किन विशेष उपायों का प्रयोग करते हुए पूजा-अर्चना करनी चाहिए. जिससे इनकी कृपा बनी रहे और आने वाली परीक्षा में परिणाम अच्छा मिले.
मेष राशि - इस राशि के विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे परिणाम पाने और एकाग्रता को बढ़ाने के लिए मां सरस्वती की पूजा के साथ उनके वरदहस्त में लाल रंग का कलम स्पर्श कराएं और साथ ही इस दिन सुबह जल्दी उठकर भगवान सूर्य को जल का अर्घ्य देकर उनको प्रणाम करना चाहिए और लाल फल का भोग लगाना चाहिए.