![Basant Panchami 2022: बसंत पंचमी के दिन बच्चों के लिए करें ये उपाय, दूर होंगे वाणी दोष और पढ़ने में लगेगा मन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/26/295c5fc7f60bf93765d357e116eab045_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Basant Panchami 2022: बसंत पंचमी के दिन बच्चों के लिए करें ये उपाय, दूर होंगे वाणी दोष और पढ़ने में लगेगा मन
ABP News
Basant Panchami 2022: बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की अराधना की जाती है. माघ के शुक्ल पक्ष की पचंमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है. इस दिन को माता सरस्वती के प्राकट्य दिवस के रूप में मनाया जाता है.
Basant Panchami 2022: बसंत पंचमी (Basant Panchami 2022) के दिन मां सरस्वती (Maa Sawaraswati 2022) की अराधना की जाती है. माघ मास (Magh Month 2022) के शुक्ल पक्ष की पचंमी तिथि को बसंत पंचमी (Basant Panchami 2022) मनाई जाती है. इस दिन को माता सरस्वती के प्राकट्य दिवस के रूप में मनाया जाता है. बता दें कि इस बार बसंत पंचमी 5 फरवरी को मनाया जाएगा.
शास्त्रों के अनुसार मां सरस्वती के हाथ में वीणा, पुस्तक और माला लिए हुए हैं. श्वेत कमल पर विराजमान वर-मुद्रा में प्रकट हुई थीं. ग्रंथों के अनुसार वीणा से मधुरनाद छेड़ते ही सभी जीव-जन्तुओं को वाणी प्राप्त हो गई. जलधारा में कोलाहल और हवा में सरसराहट होने लगी. तभी से उन्हें ज्ञान, विद्या, वाणी, संगीत और कला की अधिष्ठात्री देवी कहा जाने लगा.