
Barge P305: INS मकर को मिली बड़ी कामयाबी, समुद्र तल में मिला बार्ज P305
NDTV India
चक्रवात ताउते (Cyclone Tauktae) की चपेट में आकर अरब सागर में डूब गए बार्ज P305 (Barge P305) को आईएनएस मकर (INS Makar) ने खोज निकाला है. आईएनएस मकर ने एडवांस्ड साइड स्कैन सोनार के जरिये बार्ज P305 की तलाश को अंजाम दिया. बार्ज P305 बाकी लापता क्रू और टग बोट वरप्रदा की तलाश अब भी जारी है. जहाज के समुद्री तल में होने की जानकारी डिफेंस पीआरओ ने आज शनिवार को दी. यह जहाज छह दिन पहले चक्रवात ताउते की चपेट में आकर डूब गया था. इसमें सवार क्रू के 180 से ज्यादा सदस्यों को बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बचाया गया था. इस जहाज में सवार कई क्रू मेंबर्स अब भी लापता हैं.
चक्रवात ताउते (Cyclone Tauktae) की चपेट में आकर अरब सागर में डूब गए बार्ज P305 (Barge P305) को आईएनएस मकर (INS Makar) ने खोज निकाला है. आईएनएस मकर ने एडवांस्ड साइड स्कैन सोनार के जरिये बार्ज P305 की तलाश को अंजाम दिया. बार्ज P305 बाकी लापता क्रू और टग बोट वरप्रदा की तलाश अब भी जारी है. जहाज के समुद्री तल में होने की जानकारी डिफेंस पीआरओ ने आज शनिवार को दी. यह जहाज छह दिन पहले चक्रवात ताउते की चपेट में आकर डूब गया था. इसमें सवार क्रू के 180 से ज्यादा सदस्यों को बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बचाया गया था. इस जहाज में सवार कई क्रू मेंबर्स अब भी लापता हैं.More Related News