Bareilly News: बरेली में सामने आया दिलचस्प नजारा, भूल गये सपा के नेता जी और बीजेपी के लिए मांगने लगे वोट
ABP News
SP Leader kailash Babu Maurya: बरेली में समाजवादी पार्टी के नेता कैलाश बाबू मौर्य अचानक बीजेपी के लिए वोट मांगने लगे. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं में असहज स्थिति पैदा हो गई.
SP Leader Kailash Babu Maurya: समाजवादी पार्टी के धरने प्रदर्शन में सपा नेता की जुबान फिसल गई और सपा नेता ने किसानों से भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट देने की अपील की. सपा नेता ने कहा कि, भाजपा को वोट देने से हम मजबूत होंगे. वहीं, जब सपा नेता को अहसास हुआ कि, वो क्या बोल गए तो अपनी भूल को सुधारते हुए कहा कि, सपा को वोट करे. फिलहाल सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है.
सपा नेता भाजपा के लिए मांगने लगे वोट
More Related News