![Bappi Lahiri Passes Away Live: नहीं रहे Bappi Lahiri, 69 की उम्र में ली अंतिम सांस, बॉलीवुड में शोक की लहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/89d5de6b97c94e4804091a934909f14b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bappi Lahiri Passes Away Live: नहीं रहे Bappi Lahiri, 69 की उम्र में ली अंतिम सांस, बॉलीवुड में शोक की लहर
ABP News
Bappi Lahiri Death: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और संगीतकार बप्पी लहिरी का मुंबई में जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में रात 11 बजे निधन हो गया है. बप्पी लहरी की उम्र 69 साल थी.
Bappi Lahiri Death: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और संगीतकार बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) का निधन हो गया है. बप्पी ने मुंबई (Mumbai) के क्रिटी केयर अस्पताल में आखिरी सांस ली है. बप्पी लहरी की उम्र 69 साल थी. बताया जा रहा है कि बप्पी लहरी का निधन रात करीब 11 बजे हुआ. बप्पी लहिरी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज क्रिटी केयर अस्पताल में चल रहा था. पिछले साल बप्पी दा को कोरोना वायरस भी हुआ था.
बेहद पसंद था सोने के गहने पहनना
More Related News