
Bappi Lahiri: Gold के शौकीन बप्पी लहरी अपने पीछे छोड़ गए करोड़ों की संपत्ति, जानें कितना है सोने का कलेक्शन
ABP News
Bappi lahiri: अपने गोल्ड पहनने और गानों के लिए फेमस बप्पी लहरी (bappi lahiri son) का आज निधन हो गया है. वह 69 वर्ष के थे और उन्होंने मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली थी.
Bappi lahiri Age: अपने गोल्ड पहनने और गानों के लिए फेमस बप्पी लहरी (bappi lahiri son) का आज निधन हो गया है. वह 69 वर्ष के थे और उन्होंने मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली थी. बप्पी दा ने कई ब्लॉकबस्टर गाने गाए. इसके अलावा म्यूजिक की इंडस्ट्री में बप्पी दा को डिस्को किंग के नाम भी जाना जाता था. मिथुन चक्रवर्ती के डांस को आवाज देने का काम भी इन्होंने ही किया था. आइए आपको बताते हैं कि बप्पी दा कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक थे.
आज हम आपको बताते हैं कि बप्पी दा के पास कितनी कारें, कितना गोल्ड और कितने करोड़ का फंड था. वह अपने जाने के बाद पीछे कितने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए हैं.