Bappi Lahiri Funeral: यादों में डिस्को किंग, आज अंतिम सफर पर चले बप्पी लाहिड़ी
AajTak
लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर के बाद बप्पी लाहिड़ी का जाना म्यूजिक जगत को सदमा दे गया है. 69 साल की उम्र में बप्पी लाहिड़ी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. डिस्को किंग के जाने से सेलेब्स, फैंस समेत सिंगर का परिवार गमगीन हो चला है. बप्पी लाहिड़ी का आज में अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुंबई में बप्पी लाहिड़ी के घर पर लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है. कल मुंबई के एक अस्पताल में बप्पी लाहिड़ी का निधन हुआ था.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.