
Bappi Lahiri Funeral: कल सुबह 10 बजे होगा बप्पी दा का अंतिम संस्कार, 9 बजे से फैंस कर सकेंगे अंतिम दर्शन
ABP News
Bappi Lahiri Passes Away: बप्पी दा का निधन 69 की उम्र में हो गया. और इसकी वजह रही एक गंभीर बीमारी जिसका नाम था obstructive sleep apnea .
Bappi Lehiri Funeral Time: बप्पी लहिरी (Bappi Lehiri) ने बुधवार यानि 16 फरवरी को आखिरी सांस ली और अब वो हमारे बीच नही हैं. हालांकि उनके सुरीले नगमें हमेशा उन्हें हम सबके बीच जिंदा रखेंगे. वहीं अब तक बप्पी दा का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है. परिवार की तरफ से बताया गया है कि बप्पी दा के बेटे बप्पा का इंतजार किया जा रहा है जो कल सुबह 2 बजे भारत पहुंचेंगे जिसके बाद ही बप्पी दा को अंतिम विदाई (Bappi Da Funeral) दी जाएगी. लिहाजा उनका पार्थिव शरीर उनके घर पर ही है जहां सेलेब उनके अंतिम दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. अब जानकारी मिली है कि उनका अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह 10 बजे विले पार्ले श्मशान घाट में किया जाएगा.
9 बजे से फैंस कर सकेंगे अंतिम दर्शनबप्पी दा के चाहनेवालों की कोई कमी नहीं....ऐसे ऐसे गाने उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को दिए कि सुनने वाले मदहोश हो गए और बन गए जीवनभर के लिए उनके फैंस. और वही फैंस अपने बप्पी दा को आखिरी विदाई देना चाहते हैं. उनके अंतिम दर्शन करना चाहते हैं क्योंकि फिर वो कभी नहीं दिखेंगे. लिहाजा अंतिम संस्कार से पहले विले पार्ले की श्मशान भूमि में बप्पी दा का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा. तीन दिन पहले ही बप्पी दा ने अपने इंस्टाग्राम पर ये पुरानी तस्वीर शेयर की थी.