
'Bappi Lahiri जैसा ना कोई हुआ है ना कोई होगा, उनका संगीत हमेशा अमर रहेगा'
ABP News
Bappi Lahiri Tribute : बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है. हर कोई अपने अंदाज़ में बप्पी दा को श्रद्धांजली दे रही है.
Bappi Lahiri Tribute : बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है. हर कोई अपने अंदाज़ में बप्पी दा को श्रद्धांजली दे रही है. मीका सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बप्पी दा को एक्सक्लूसिव म्यूजिकल ट्रिब्युट दिया है. मीका सिंह ने इंटरव्यू के दौरान गिटार बजाते हुए बप्पी दा के तमाम हिट गाने गाए और उनकी यादें साझा कीं.
मीका ने बताया कैसे उन्होंने 10 साल की उम्र में बप्पी दा के डिस्को गाने पर जिंदगी में पहली बार डांस किया था.सिंगर ने कहा 'बप्पी दा जैसे लेजेंड के साथ बैठना-गाना ही सौभाग्य की बात थी. मेरा एक गाना आया था 'मौजां ही मौजां', को लेकर उन्होंने खूब मजाक मस्ती की थी. वो मेरे गाने को 'मोजा ही मोजा' (socks) कहकर मुझे चिढ़ाया करते थे. रूस में जब मैं एक स्टेज शो करने गया था तो मुझे बप्पी दा के गाने 'जिम्मी जिम्मी आजा आजा' की फरमाइश आई थी और मैंने उसे गाया था'.