![Banks Staff Vacant Post: सरकारी बैंकों में 41,177 पद पड़े है खाली, एसबीआई में सबसे ज्यादा 8544, वित्त मंत्री ने दी जानकारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/09/01073612/1-banks-and-atm-to-remain-open-on-1-4-5-6-7-september-next-week-dont-be-afraid-clarifies-finance-ministry.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Banks Staff Vacant Post: सरकारी बैंकों में 41,177 पद पड़े है खाली, एसबीआई में सबसे ज्यादा 8544, वित्त मंत्री ने दी जानकारी
ABP News
Banks Staff Shortage: सरकारी बैंकों के कर्मचारियों के कुल क्षमता के 5 फीसदी पद खाली पड़े हैं. वित्त मंत्री ने संसद में ये जानकारी दी है.
Public Sector Banks Staff Shortage: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में करीब 5 फीसदी बैंक कर्मचारियों के पद खाली पड़े हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पूछे गए एक सवाल के जवाब में ये जानकारी दी है. वित्त मंत्री ने कहा कि एक दिसंबर तक सरकारी बैंकों में कुल पदों में से 5 फीसदी यानि 41,177 पद खाली पड़े हैं.
बैंकों में खाली पोस्ट को लेकर सवाल
More Related News