![Banka News: बांका में पटवन के दौरान हुए विवाद में गला रेतकर गन्ना व्यवसायी की हत्या, घात लगाए बैठे थे अपराधी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/07/d3f4374810c391bf3e402527d25409cd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Banka News: बांका में पटवन के दौरान हुए विवाद में गला रेतकर गन्ना व्यवसायी की हत्या, घात लगाए बैठे थे अपराधी
ABP News
मृतक की पहचान बल्लीकित्ता गांव के रहने वाले गिरो कापरी के रूप में हुई है. वह छठ पर्व को लेकर भरको हाट गन्ना बेचने गया था. वहां से लौटने के दौरान रास्ते में उसकी हत्या की गई है.
बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के बल्लीकित्ता गांव जाने वाले संपर्क पथ से करीब सौ मीटर की दूरी पर हटिया बारी बहियार के समीप रविवार को देर शाम घात लगाए अपराधियों ने एक गन्ना व्यवसायी की गला रेतकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान बल्लीकित्ता गांव के रहने वाले गिरो कापरी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर थानाध्यक्ष मु. सफदर अली पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पंचनामा किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.
तीन लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
More Related News