Bank Strike: आने वाले दिनों में फिर होगी बैंक स्ट्राइक ! जानें क्या है बैंक यूनियनों का प्लान
ABP News
Bank Strike: आने वाले दिनों में बैंक एक बार फिर हड़ताल के चलते बंद रह सकते हैं. आपको भी जानना चाहिए कि कौन-कौनसे दिनों में बैंकों के बंद रहने की संभावना है.
Bank Strike: अगले महीने फरवरी (February) में दो दिन बैंकों में हड़ताल (Bank Strike) रहने वाली है. आने वाली 23 और 24 फरवरी को बैंकों में स्ट्राइक रहेगी जिससे एक बार फिर लोगों को बैंकिंग कामकाज कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
CTU- AIBEA रहेंगे हड़ताल में शामिल23 और 24 फरवरी को एक बार फिर हड़ताल के लिए बैंककर्मी तैयार हैं. दरअसल हड़ताल के लिए सेंट्रल ट्रेड यूनियन्स (CTU) और अन्य संगठनों ने हां भर दी है. इस हड़ताल में देश भर के सभी सरकारी कर्मचारी शामिल होंगे, ऐसा माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) की केन्द्रीय कमेटी ने भी इस हड़ताल में शामिल होने का फैसला कर लिया है.