
Bank Strike: आज से दो दिन की हड़ताल पर बैंककर्मी, जानें किन कामों के लिए ग्राहकों को हो सकती है दिक्कत
ABP News
Bank Union Strike Today: SBI के अलावा सेंट्रल बैंक और पंजाब नेशनल बैंक ने भी ट्वीट करते हुए काम कर रहे कर्मचारियों को हड़ताल ना करने की अपील की है.
Bank Union Strike Today: आज से दो दिन तक देश के सभी प्राइवेट सेक्टर के बैंक कर्मचारी (Bank Employees) राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर होंगे. दरअसल बैंक यूनियनों ने प्राइवेटाइजेशन को लेकर 16 और 17 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने का ऐलान किया है. वहीं इस हड़ताल के कारण दो दिनों तक सभी बैंको के कामकाज ठप रहेंगे. हालांकि आम लोगों को होने वाली परेशानियों के देखते हुए एसबीआई और दूसरे बैंकों ने अपने कर्मचारियों से हड़ताल पर ना जाने का अनुरोध किया है.
SBI ने ट्वीट करते हुए कहा, " कर्मचारी द्वारा किए जा रहे हड़ताल से स्टेकहोल्डर्स को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए मैं अपील करता हूं कि क्रमचारी हड़ताल पर ना जाएं. " उन्होंने बैंक यूनियन से इस हड़ताल पर बातचीत करने के लिए न्यौता भैजा है.