Bank Privatisation पर बड़ी खबर! LIC और सरकार इस Bank में बेचेंगी 100 % हिस्सेदारी, मैनेजमेंट कंट्रोल भी ट्रांसफर
Zee News
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और सरकार अपनी पूरी हिस्सेदारी आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में बेचने रही है. इसकी जानकारी डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट ने दी.
नई दिल्ली: Bank Privatisation: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और सरकार (Government) जल्द ही अपनी पूरी हिस्सेदारी आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में बेचने जा रही है. एलआईसी की 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव को आर्थिक मामलों की कैबिनेट कंपनी की मंजूरी मिल गई है. डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) ने इसकी जानकारी दी. विभाग के अनुसार, आईडीबीआई बैंक में भारत सरकार और एलआईसी की हिस्सेदारी जल्द होने वाले ट्रांजैक्शन में बेची जाएगी. इसके अलावा मैनेजमेंट कंट्रोल भी ट्रांसफर किया जाएगा. गौरतलब है कि एलआईसी की अभी आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में कुल 49.24 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं, इस बैंक में सरकार की 45.48 फीसदी हिस्सेदारी है. बाकी 5.29 फीसदी हिस्सेदारी गैर-प्रमोटरों की है. अब सरकार और एलआईसी आईडीबाआई में अपनी 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. इसके लिए डीआईपीएम (DIPAM) ने बताया कि सेबी की गाइडलाइंस के तहत ओपन ऑफर के तहत बोली लगाई जाएगी.More Related News