Bank of Baroda: 1 जून से बदल जाएंगे Cheque Payment को लेकर नियम, कस्टमर्स को हो सकती है परेशानी
Zee News
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) अगले महीने की शुरुआत से पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay System) की शुरुआत करने जा रहा है. इसके तहत अब आपको 50 हजार से ज्यादा की पेमेंट चेक से करने पर दोबारा कर्न्फेंशन कराना होगा.
नई दिल्ली: बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने हाल ही में अपने कस्टमर्स के लिए नया नोटिफिकेशन (New Notification) जारी किया है. इसके अनुसार, अगले महीने की शुरुआत से चेक पेमेंट (Cheque Payment) के नियमों में बदलाव होने जा रहा है. We are committed to making your banking transactions secure. And with the Positive Pay System, we are here to offer you protection against cheque frauds. With , बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जानकारी साझा करते हुए बताया कि, '1 जून से बैंक पॉजिटिव पे कंफर्मेशन (Positive pay confirmation) को अनिवार्य करने जा रहा है. इसके तहत अगर 2 लाख से ज्यादा की पेमेंट चेक के जरिए की जाती है तो कस्टमर को दोबारा कंफर्मेशन करना होगा. इस प्रोसेस के कंप्लीट होने पर ही ट्रांजैक्शन पूरा हो पाएगा. वरना चेक केंसिल हो जाएगा.'More Related News