![Bank of Baroda के खाताधारकों के लिए खुशखबरी! अब घर बैठे खोल सकेंगे FD अकाउंट, ब्रांच जाने की जरूरत नहीं](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/21/809889-fd-2.jpg)
Bank of Baroda के खाताधारकों के लिए खुशखबरी! अब घर बैठे खोल सकेंगे FD अकाउंट, ब्रांच जाने की जरूरत नहीं
Zee News
Fixed Deposit Account: आजकल आप बैंक से जुड़े कई सारे काम घर बैठे आसानी से कर सकते हैं, इसके लिए आपको बैंक की शाखाओं के चक्कर लगाने की भी जरूरत नहीं होती है.
नई दिल्ली: Fixed Deposit Account: आजकल आप बैंक से जुड़े कई सारे काम घर बैठे आसानी से कर सकते हैं, इसके लिए आपको बैंक की शाखाओं के चक्कर लगाने की भी जरूरत नहीं होती है. करीब करीब सभी बैंक्स ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और डोर स्टेप बैंकिंग जैसी सुविधाएं दे रहे हैं. We at think of your convenience first. Download app now & open a Fixed Deposit account right from the comfort of your home. Download now अगर आपका खाता Bank of Baroda में है तो आपके लिए अच्छी खबर है. Bank of Baroda ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अकाउंट खोलने की सुविधा अब आपके घर पर ही दे दी है. बैंक के खाताधारकों को FD अकाउंट खुलवाने के लिए ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है, वो बैंक के मोबाइल ऐप के जरिए ही FD अकाउंट खो सकते हैं. हालांकि कई सारे बैंक्स पहले ही ये सुविधा शुरू कर चुके हैं. — Bank of Baroda (@bankofbaroda)More Related News