
Bank Locker Rule Change: लॉकर यूज करने वालों को हो सकती है परेशानी! बैंक उठाया सकता है ये कदम, RBI ने नियमों में किया संशोधन
Zee News
RBI के नए दिशानिर्देश के तहत अगर लॉकर लंबे समय तक नहीं खोला गया है, बैंकों को लॉकर खोलने की अनुमति दी गई है. भले ही किराए का नियमित रूप से भुगतान किया जा रहा हो.
नई दिल्ली: आजकल लोग अपने आभूषण और अन्य कीमती सामान बैंक लॉकर (Bank Locker) में रखते हैं, ताकि ये महंगे समान सुरक्षित रहें. बैंकों की तुलना में हमारे घरों में चोरी या खोने की संभावना अधिक रहती है. लेकिन अब आपके इस सुविधा पर ग्रहण लग सकता है. आरबीआई के नए नियम के अनुसार, एक लंबी अवधि तक आपने लॉकर को नहीं खोला तो बैंक आपका लॉकर तोड़ सकते हैं. रिजर्व बैंक इंडिया (RBI) का सेफ डिपॉजिट लॉकर के संबंध में संशोधित दिशानिर्देश जारी किया है. इस नए दिशानिर्देश में बैंकों को लॉकर खोलने की अनुमति दी गई है, अगर लॉकर लंबे समय तक नहीं खोला गया है. भले ही किराए का नियमित रूप से भुगतान किया जा रहा हो.More Related News