![Bank Locker Rule Change: लॉकर यूज करने वाले ध्यान दें! RBI ने बदला नियम, आपको हो सकती है दिक्कत](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/03/937243-bank-locker-rule-changed.jpg)
Bank Locker Rule Change: लॉकर यूज करने वाले ध्यान दें! RBI ने बदला नियम, आपको हो सकती है दिक्कत
Zee News
New Bank Locker Rules: RBI के नए दिशानिर्देश के तहत अगर लॉकर लंबे समय तक नहीं खोला गया है तो बैंकों को लॉकर खोलने की अनुमति दी गई है. भले ही किराए का नियमित रूप से भुगतान किया जा रहा हो.
नई दिल्ली: अगर आप भी अपने कीमती जेवर बैंक लॉकर (Bank Locker) में रखते हैं, ताकि ये सुरक्षित रहें तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर है. घर में कीमती चीजों के चोरी या खोने की संभावना अधिक रहती है इसलिए लोग बैंक लॉकर में समान रखते हैं. लेकिन अब आपकी ये सुविधा आपको दिक्कत दे सकती है. आरबीआई के नए नियम के अनुसार, एक लंबी अवधि तक आपने लॉकर को नहीं खोला तो बैंक आपका लॉकर तोड़ सकते हैं.
रिजर्व बैंक इंडिया (RBI) का सेफ डिपॉजिट लॉकर के संबंध में संशोधित दिशानिर्देश जारी किया है. इस नए दिशानिर्देश में बैंकों को लॉकर खोलने की अनुमति दी गई है, अगर लॉकर लंबे समय तक नहीं खोला गया है. भले ही किराए का नियमित रूप से भुगतान किया जा रहा हो.