![Bank Locker में हुई चोरी तो बैंक देगा मुआवजा, RBI ने बदले नियम, 1 जनवरी, 2022 से होंगे लागू](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/19/901802-locker.jpg)
Bank Locker में हुई चोरी तो बैंक देगा मुआवजा, RBI ने बदले नियम, 1 जनवरी, 2022 से होंगे लागू
Zee News
RBI New Locker Rules: रिजर्व बैंक के नए नियमों के तहत आग, चोरी, इमारत ढहने या बैंक कर्मचारियों के ओर से किए गए धोखाधड़ी के मामले में बैंकों की देनदारी उसके वार्षिक किराए के 100 गुना तक होगी.
नई दिल्ली: RBI New Locker Rules: बैंकों के लॉकर में अगर आप अपनी बेशकीमती और जरूरी चीजें रखते हैं तो इस खबर को ध्यान से पढ़ लीजिए. रिजर्व बैंक (RBI) ने लॉकर को लेकर नियमों में बदलाव किया है. इन बदलावों का सीधा असर उन ग्राहकों पर पड़ेगा जो लॉकर्स का इस्तेमाल करते हैं. RBI के नए नियम अगले साल यानी 1 जनवरी, 2022 से लागू हो जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं कि क्या हैं ये नए नियम और उनका आप पर क्या असर पड़ने वाला है. 1. बैंकों की जिम्मेदारी तय की जाएगीMore Related News