
Bank Holidays July 2021: कल से लगातार 5 दिनों के लिए बंद रहेंगे बैंक, जुलाई महीने में 15 छुट्टियां
Zee News
Bank Holidays in July 2021: जुलाई में 6 वीकेंड और 9 फेस्टिव हॉलिडे होंगे. आने वाले 12 दिनों में 11 छुट्टियां होंगी, बीच में 1 दिन सभी बैंक खुलेंगे.
नई दिल्ली: बैंकिंग सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए जुलाई का महीना छुट्टियों के साथ आया है. कुल मिलाकर, बैंक कर्मचारी जुलाई महीने में 15 छुट्टियों तक का आनंद ले सकेंगे. इन छुट्टियों में शनिवार (10 जुलाई) से शुरू होने वाली पांच दिनों की छुट्टी भी शामिल है. बता दें, अगले पांच दिनों तक कुछ राज्यों में ग्राहकों के लिए बैंक बंद रहेंगे. चूंकि पांच में से दो छुट्टियां कुछ राज्यों में ही लागू होंगी, इसलिए इन राज्यों को छोड़कर बाकी राज्यों में बैंक कर्मचारियों को इन दो दिन काम पर आना होगा. 10 जुलाई शनिवार को छुट्टी है तो 11 जुलाई को रविवार है. इसके बाद सोमवार 12 जुलाई को, भुवनेश्वर में बैंकरों को रथ यात्रा (Rath Yatra) के अवसर पर छुट्टी मिलेगी, जबकि इम्फाल में कांग (रथयात्रा) के लिए बैंक बंद रहेंगे.More Related News