
Bank Holidays in September: सितंबर में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें पूरी लिस्ट
ABP News
Bank Holidays: RBI की आधिकारिक लिस्ट के अनुसार सितंबर के महीने में सात दिन बैंक बंद रहेंगे. साथ ही चार रविवार और दूसरे एवं चौथे शनिवार को मिलाकर सितंबर में कुल 12 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी.
Bank Holidays: पिछले महीनों के मुकाबले इस बार आप बैंक से जुड़े अपने कामों बिना किसी जल्दबाजी के आसानी से निपटा सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की हॉलिडे कैलेंडर लिस्ट के अनुसार, सितंबर में बेहद कम दिन बैंक बंद रहेंगे और आपको बैंक के अपने कामों को निपटाने के लिए काफी समय मिलेगा. RBI की आधिकारिक लिस्ट के अनुसार सितंबर के महीने में सात दिन बैंक बंद रहेंगे. साथ ही चार रविवार और दूसरे एवं चौथे शनिवार को मिलाकर सितंबर में कुल 12 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी. RBI ने ‘Holiday under Negotiable Instruments Act’ की कैटेगरी के तहत सितंबर माह में बैंक हॉलिडे को निर्धारित किया है. इन सात दिनों में अलग-अलग राज्यों, धार्मिक आयोजन और त्योहार के हिसाब से छुट्टियां शामिल हैं. साथ ही ये जानकारी भी जरूरी है कि, वीकेंड की छुट्टियों को छोड़कर RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट देश के सभी बैंकों के लिए एक साथ लागू नहीं होती है. जिसका मतलब है कि, अगर एक बैंक में छुट्टी है तो जरूरी नहीं है कि अन्य बैंकों में भी छुट्टी होगी.More Related News