Bank Holidays in August: अगस्त के बचे हुए 12 दिनों में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट
ABP News
Bank Holidays in August: आरबीआई कैलेंडर के अनुसार, बैंक गुरुवार (19 अगस्त) से अगले सोमवार (23 अगस्त) तक बंद रहेंगे. यानी लगातार 5 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगा.
अगर आप किसी जरूरी काम से बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको सोमवार तक का इंतजार करना होगा. दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की हॉलिडे कैलेंडर लिस्ट के अनुसार, भारत में सभी प्राइवेट और सरकारी क्षेत्र के बैंक लगातार 5 दिनों तक बंद रहेंगे. आरबीआई कैलेंडर के अनुसार, बैंक गुरुवार (19 अगस्त) से अगले सोमवार (23 अगस्त) तक बंद रहेंगे क्योंकि अगस्त त्योहारी सीजन की शुरुआत का प्रतीक है. इन पांच दिनों की अवधि के दौरान, केरल में बैंक तीन दिनों के लिए बंद रहेंगे.हालांकि ऑनलाइन बैंकिंग गतिविधियां इस दौरान चलती रहेंगी और एटीएम मशीन से नकदी भी निकाली जा सकेगी.More Related News