Bank Holidays August 2021: अगस्त में पूरे 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, लगातार 4 दिन की है छुट्टी; देखें लिस्ट
Zee News
Bank Holidays in August 2021: रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस के मुताबिक अगस्त के महीने में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. देखें डिटेल.
नई दिल्ली: Bank Holidays in August 2021: अगर आप अगस्त के महीने में बैंक का काम निबटना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. दरअसल, अगस्त में आधा महीना बैंक बंद रहेंगे. RBI की ओर से जो छुट्टियों को लिस्ट दी गई है, उसमें कुछ क्षेत्रीय छुट्टिया हैं. यानी उस दिन सिर्फ कुछ राज्यों में ही बैंक्स बंद रहेंगे, जबकि बाकी जगह खुले रहेंगे. अगस्त के महीने में कुछ जगहों पर लगातार 4 दिन तक बैंकों में अवकाश रहेगा. इसलिए अगर आप भी कोई काम करना चाहते हैं तो आज ही ये छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें. 1 अगस्त 2021 यानी आज रविवार है तो महीने की शुरुआत ही बैंकों की छुट्टी के साथ हो रही है. आज पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. महीने की पहली तारीख को कई ट्रांजैक्शन ड्यू रहते हैं. इसलिए आपका कोई बैंक का काम पेंडिंग हो तो पहले ही निपटा लें. इसके बाद रविवार की छुट्टियां 8 अगस्त, 15 अगस्त, 22 अगस्त और 29 अगस्त को पड़ेंगी. अब बारी दूसरे और चौथे शनिवार की, 14 अगस्त और 28 अगस्त को दूसरा और चौथा शनिवार पड़ेगा. इस दिन भी बैंकों का अवकाश होगा. यानी रविवार की 5 छुट्टियां और शनिवार की 2 छुट्टियां मिलाकर 7 छुट्टियां तो सिर्फ रविवार और शनिवार की हो गईं.More Related News