![Bank Holidays Alert: अगले महीने इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, तुरंत निपटा लें अपना काम!](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/09/27/2241360-october-bank-holiday.jpg)
Bank Holidays Alert: अगले महीने इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, तुरंत निपटा लें अपना काम!
Zee News
Bank Holidays Alert: वीकेंड और त्योहारी छुट्टियों सहित बैंक अगले महीने 18 दिनों तक बंद रहने वाले हैं. RBI ने इसकी जानकारी दी. यहां यह भी समझ लीजिए कि अगर किसी दिन यूपी में बैंक बंद है तो ऐसा जरूरी नहीं होगा कि बाकी राज्यों में भी बैंक बंद रहें.
Bank Holidays Alert: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार अक्टूबर में बैंक 18 दिन बंद रहेंगे. इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार जैसी नियमित छुट्टियां भी शामिल हैं. लेकिन RBI के कैलेंडर को समझने की जरूरत है. इसके मुताबिक, 11 छुट्टियां ऐसी हैं जो या तो त्योहारों से जुड़ी हैं या गजेटेड हैं. बता दें कि कुछ बैंक छुट्टियां क्षेत्रीय भी होती हैं और अलग-अलग राज्यों और बैंकों में अलग-अलग भी हो सकती हैं. समझ लीजिए कि अगर किसी दिन यूपी में बैंक बंद है तो ऐसा जरूरी नहीं होगा कि बाकी राज्यों में भी बैंक उसी दिन बंद रहें.