Bank Holidays: आज से लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरे महीने की छुट्टियों की लिस्ट
Zee News
Bank Holidays in September 2021: RBI के हॉलीडे कलैंडर के मुताबिक, सितंबर महीने में कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. आज से अगले 5 दिन लगातार बैंक की छुट्टियां हैं. इसलिए घर से निकलने के पहले देख लें ये लिस्ट.
नई दिल्ली: Bank Holiday September 2021: सितंबर महीने में बैंक की कई छुट्टियां लग रही है. इस महीने कुल 12 छुट्टियां पड़ेंगी. इसलिए बैंकिंग सेक्टर से जुड़े काम करने के पहले ये जान लें कि इस महीने कब और कहां बैंक बंद रहेंगे. एक तरफ जहां बैंक कर्मचारी सितंबर महीने में 12 छुट्टियों तक का आनंद ले सकेंगे, वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोग जिन्हें बैंक से जुड़ा काम है उन्हें दिक्कत हो सकती है. आज से लगातार बैंक 5 दिन के लिए बंद रहेंगे. आइए जानते हैं इस महीने किन राज्यों में कब-कब बैंक बंद है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जारी की गई लिस्ट के अनुसार, 'सितंबर में कुल 7 बैंक हॉलीडे पड़ रहे हैं. लेकिन देश में अलग-अलग जगहों पर एक समान छुट्टियां नहीं पड़ती हैं. इनमें से कुछ राज्य विशेष छुट्टियां भी होती हैं. इसके अलावा सितंबर में बैंकों को कुल 6 साप्ताहिक ऑफ भी मिलेगा. लेकिन इसके बाद भी कुल छुट्टियों की संख्या 12 इसलिए है, क्योंकि एक साप्ताहिक अवकाश बैंक हॉलीडे के दिन पड़ रहा है. तो बैंक से जुड़े कम करने से पहले ये लिस्ट जरूर देख लें. साथ ही आपको बता दें कि 8 सितंबर यानी आज से लगातार 5 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.More Related News