![Bank Holidays: अब लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक! क्रिसमस को लेकर इन जगहों पर छुट्टी घोषित, वेकेशन का अच्छा समय](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/12/19/2532445-chritmas.jpg)
Bank Holidays: अब लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक! क्रिसमस को लेकर इन जगहों पर छुट्टी घोषित, वेकेशन का अच्छा समय
Zee News
5 Consecutive Bank Holidays: 25 तारीख को क्रिसमस की छुट्टी है. क्रिसमस सोमवार को पड़ रहा है. लेकिन 23 दिसंबर को शनिवार व 24 दिसंबर को रविवार के कारण भी बैंक बंद रहेंगे. इस हिसाब से बैंक कुल 3 दिन बंद रहेंगे. लेकिन कुछ शहर ऐसे भी हैं जहां छुट्टियां आगे तक जारी रहेंगी.
5 Consecutive Bank Holidays: नया साल आने वाला है और दिसंबर महीने के कुछ आखिरी दिन चल रहे हैं. अब एक तरफ जहां क्रिसमस भी आ रहा है और इसी के साथ लगातार पांच दिनों की बैंकों की छुट्टी भी रहेगी. तो ऐसे में अगर किसी को घूमने जाना है तो वह आराम से अपने लिए एक अच्छा ट्रिप प्लान कर सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की सूची के अनुसार, दिसंबर में देश भर के बैंक कुल 18 दिन बंद रहेंगे. राज्य-विशिष्ट त्योहारों के मामले में, बैंक केवल उन राज्यों में ही बंद रहेंगे, जबकि इस महीने क्रिसमस जैसे त्योहारों के दौरान, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, कई ऐसी जगह हैं, जहां 27 तारीख तक क्रिसमस को लेकर अवकाश रहेगा.