Bank Holiday: July में आधे महीने बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
Zee News
1 जुलाई से कई बदलाव आपकी जिंदगी में आए हैं, इसमें बैंकिंग से जुड़े भी कई बदलाव हैं. इन बदलावों के अलावा एक और जरूरी जानकारी बैंकिंग हॉलीडे को लेकर भी है, जिसका ध्यान आपको रखना चाहिए. ताकि कोई जरूरी काम अटक न जाए.
Bank Holidays in July: 1 जुलाई से कई बदलाव आपकी जिंदगी में आए हैं, इसमें बैंकिंग से जुड़े भी कई बदलाव हैं. इन बदलावों के अलावा एक और जरूरी जानकारी बैंकिंग हॉलीडे को लेकर भी है, जिसका ध्यान आपको रखना चाहिए. ताकि कोई जरूरी काम अटक न जाए. हम आपको बताने जा रहे हैं जुलाई के महीनें कितने दिन और कब-कब बैंक बंद रहेंगे. ताकि समय रहते आप अपने बैंकिंग से जुड़े काम निपटा लें. जुलाई में बैंक आधे महीने तक बंद ही रहने वाले हैं, यानी 31 दिनों में बैंक 15 दिन बैंक में छुट्टियां ही रहेंगी. इससे पहले कि आप बैंक ब्रांच जाएं और गेट पर ताला मिले, आप पहले ही इन छुट्टियों के बारे में पूरी तरह जान लें. आपको बता दें कि बैंकों की छुट्टियां रिजर्व बैंक (RBI) तय करता है. इसमें सभी राज्यों के हिसाब से छुट्टियां दी गई होती हैं. जरूरी नहीं है कि एक छुट्टी के दिन सभी राज्यों के बैंक बंद हों, क्योंकि हर त्योहार हर राज्य विशेष में नहीं मनाया जाता है. जिस राज्य में उस त्योहार को मनाया जाता है, सिर्फ वहीं बैंक बंद रहेंगे.More Related News