
Bank Holiday December 2022: दिसंबर में 13 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, देखें हॉलिडे की पूरी लिस्ट
Zee News
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इस महीने की बैंकिंग हॉलिडे की लिस्ट जारी की जा चुकी है. वैसे तो मौजूदा वक्त में बैंकिंग संबंधित लगभग हर एक जरूरी काम ऑनलाइन और डिजिटल तरीके से ही किए जा रहे हैं. लेकिन फिर भी अगर आपको कोई बंद पड़ा खाता खुलवाना है या बायोमैट्रिक कराना है या चेक क्लियरेंस से संबंधित कोई काम है तो बैंक जाना पड़ सकता है.
नई दिल्ली: bank holiday december 2022साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इस महीने की बैंकिंग हॉलिडे की लिस्ट जारी की जा चुकी है. वैसे तो मौजूदा वक्त में बैंकिंग संबंधित लगभग हर एक जरूरी काम ऑनलाइन और डिजिटल तरीके से ही किए जा रहे हैं. लेकिन फिर भी अगर आपको कोई बंद पड़ा खाता खुलवाना है या बायोमैट्रिक कराना है या चेक क्लियरेंस से संबंधित कोई काम है तो बैंक जाना पड़ सकता है. ऐसे में हर किसी के लिए बैंकिंग अपडेट से वाकिफ होना जरूरी है.
दिसंबर में कितने दिनों का है बैंक हॉलिडे