![Bank Holiday: जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े काम, दिसंबर में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/11/26/977071-bankholiday.jpg)
Bank Holiday: जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े काम, दिसंबर में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक
Zee News
अगर आप कोई बैंक से जुड़ा काम करना चाह रहे हैं, तो आप जल्द से जल्द अपने काम निपटा लेन, क्योंकि अगले माह में बैंक 16 दिन बंद रहेंगे.
नई दिल्ली: दिसंबर माह त्यौहारों का महीना है. अगले माह ईसाई धर्म का प्रमुख त्यौहार क्रिसमस भी मनाया जाता है. इस महीने रविवार, दूसरे एवं चौथे शनिवार को मिलाकर लगभग 16 दिन बंद रहेंगे. 3 दिसंबर – फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर (पणजी में बैंक बंद) 5 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश) 11 दिसंबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार) 12 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश) 18 दिसंबर – यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी (शिलांग में बैंक बंद) 19 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश) 24 दिसंबर – क्रिसमस फेस्टिवल (आइजोल में बैंक बंद) 25 दिसंबर – क्रिसमस (बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद) शनिवार, (महीने का चौथा शनिवार) 26 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश) 27 दिसंबर – क्रिसमस सेलिब्रेशन (आइजोल में बैंक बंद) 30 दिसंबर – यू कियांग नॉन्गबाह (शिलॉन्ग में बैंक बंद) 31 दिसंबर – न्यू ईयर्स इवनिंग (आइजोल में बैंक बंद)
हालांकि इनमें से कई अवकाश ऐसे भी हैं, जो किसी विशेष राज्य में लागू होते हैं. अगर आप अगले महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करने के बारे में सोच रहे हैं, तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें.