
Bank Fraud: ATM से पैसे उड़ाने का जालसाजों ने निकाला नया तरीका, जानकर हो जाएंगे हैरान
Zee News
ATM Fraud: बढ़ते ATM फ्रॉड को देखते हुए सभी बैंकों से कहा गया है कि वो अपने ATMs के सुरक्षा नियमों को नेटवर्क में end-to-end encryption के जरिए और पुख्ता करें. बैंकों के साथ कुछ दिन पहले हुई बातचीत में सरकार ने बैंकों से कहा कि Man in the Middle (MiTM) के हमले तेजी से बढ़े हैं.
नई दिल्ली: ATM Fraud: बढ़ते ATM फ्रॉड को देखते हुए सभी बैंकों से कहा गया है कि वो अपने ATMs के सुरक्षा नियमों को नेटवर्क में end-to-end encryption के जरिए और पुख्ता करें. बैंकों के साथ कुछ दिन पहले हुई बातचीत में सरकार ने बैंकों से कहा कि Man in the Middle (MiTM) के हमले तेजी से बढ़े हैं. इसमें 'ATM Switch' की तरफ से 'ATM Host' को भेजे गए मैसेज को बीच में जालसाज पकड़ लेते हैं और उनमें बदलाव करके धोखे से कैश निकाल लेते हैं. मामले से जुड़े एक सिक्योरिटी अधिकारी ने बताया कि सिक्योरिटी एजेंसीज को जांच में पता चला है कि साइबर फ्रॉड गैंग्स ने ATMs से पैसे निकालने के लिए नए तरीकों पर काम करना शुरू कर दिया. जांचकर्ताओं के मुताबिक जालसाज पहले तो ATM की नेटवर्क केबल LAN) के साथ छेड़छाड़ करते हैं. 'ATM Switch' की ओर से भेजे गए Declined मैसेज में फेरबदल करके उसे 'successful cash withdrawal transaction' में बदल देते हैं, ऐसा करके वो ATM से कैश निकाल लेते हैं.More Related News