)
Bank FD Rates: बैंक ऑफ बड़ौदा ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ाई ब्याज दरें, वरिष्ठ नागरिकों को होगा अधिक फायदा
Zee News
Bank of Baroda latest FD rates: BOB ने एक बयान में कहा, 'विभिन्न अवधि की दो करोड़ रुपये तक की सावधि जमाओं पर ब्याज दर 0.01 प्रतिशत से 1.25 प्रतिशत तक बढ़ाई गई है.' नयी दरें 29 दिसंबर, 2023 से लागू हैं. बयान के मुताबिक सर्वाधिक 1.25 प्रतिशत वृद्धि 7-14 दिनों की अवधि में की गई है. इन जमाओं के लिए ब्याज दर तीन प्रतिशत से बढ़ाकर 4.25 प्रतिशत कर दी गई है. इसके बाद 15-45 दिन की पूर्ण अवधि के लिए ब्याज दर एक प्रतिशत बढ़कर 4.50 प्रतिशत कर दी गई है.
Bank of Baroda latest FD rates: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने विभिन्न अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों को 1.25 प्रतिशत तक बढ़ाया है. इससे पहले, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाई थीं. BOB ने एक बयान में कहा, 'विभिन्न अवधि की दो करोड़ रुपये तक की सावधि जमाओं पर ब्याज दर 0.01 प्रतिशत से 1.25 प्रतिशत तक बढ़ाई गई है.' नयी दरें 29 दिसंबर, 2023 से लागू हैं.