Bank Employee Family Pension: सरकार ने बैंक कर्मचारियों की फैमिली पेंशन आखिरी बार निकाले गए वेतन के 30% तक बढ़ाया
ABP News
Bank Employee Family Pension: वित्त मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से निर्यातकों के निकायों से बातचीत का आग्रह किया गया है. इससे बैंक उनकी जरूरतों के बारे में समझ सकेंगे.
Bank Employee Family Pension: बैंक कर्मचारियों के परिवारों को राहत देते हुए सरकार ने इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) की तरफ से प्रस्तावित आखिरी वेतन के 30 फीसदी तक फैमिली पेंशन बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. मुंबई में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण की अध्यक्षता में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वित्तीय सेवा विभाग के सचिव देबाशीष पांडा ने कहा, "इस कदम से परिवार पेंशन 30,000 रुपये से 35,000 रुपये प्रति बैंक कर्मचारियों तक बढ़ जाएगी." वित्तीय सेवा विभाग के सचिव ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मृतक कर्मचारी के परिवार को अब कर्मचारी के आखिरी वेतन के 30 प्रतिशत के बराबर पेंशन मिलेगी. पहले यह पेंशन राशि 9,284 रुपये थी. वित्तीय सेवा विभाग के सचिव ने कहा कि एनपीएस के तहत कर्मचारियों की पेशन के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का अंशदान 10 से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया गया.More Related News