
Bank Deposit Insurance: प्रधानमंत्री बताएंगे लोगों को बैंक जमा इंश्योरेंस के नए नियमों के फायदे, जानिए कब होंगे मुखातिब और क्या कहेंगे?
ABP News
Bank Deposit Insurance: क्या आप जानते हैं हाल ही में केंद्र सरकार ने बैंक में जमा आपकी रकम पर मिलने वाली इंश्योरेंस की रकम में इजाफा कर दिया है. इस पर खुद प्रधानमंत्री देने वाले हैं जानकारियां.
Bank Deposit Insurance: केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष में बैंक में जमा आपकी रकम पर मिलने वाले इंश्योरेंस में इजाफ कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि 12 दिसंबर को इस बारे में देश को बारीक से बारीक बातें बताने वाले हैं. रविवार दोपहर 12.15 बजे से पीएम देश को संबोधित करेंगे और बताएंगे कि उन्हें कैसे इस योजना का मिल सकता है फायदा.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया था कि डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) एक्ट में संशोधन को कैबिनेट की मंजूरी दे दी गई थी जिसे बाद में संसद से भी पास करा दिया गया था. DICGC अधिनियम के तहत इंश्योर्ड बैंक डिपॉजिट की सीमा को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की घोषणा की गई थी. अब इसे अब सरकार ने लागू कर दिया है.