
Bank Alert: 31 मई से पहले आपके बैंक अकाउंट से कटेंगे 12 रुपये, होगा 2 लाख का फायदा
Zee News
बैंक 31 मई से पहले PMSBY के तहत नामांकन कराने वाले कस्टमर्स के अकाउंट से 12 रुपये काट लेगा. ये पैसे PMSBY के प्रीमियम के तौर पर काटे जाएंगे, जिसके बदले ग्राहकों को 2 लाख रुपये का फायदा होगा.
नई दिल्ली: 31 मई से पहले सभी बैंक (Banks) अपने चुनिंदा बचत खाताधारकों (Saving Account Holders) के अकाउंट से 12 रुपये काट लेंगे. लेकिन इस 12 रुपये के बदले कस्टमर्स को 2 लाख रुपये का फायदा होगा. आइए जानते हैं कैसे... दरअसल, ये पैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के प्रीमियम के तौर पर काटा जाएगा, जिसके बारे में आपको SMS के जरिए अलर्ट भी मिलेगा. ध्यान देने वाली बात है कि 12 ये प्रीमियम सिर्फ उन्हीं लोगों को देना होगा, जिसने इस योजना के लिए नामांकन किया था. इसके अलावा किसी भी कस्टमर्स के अकाउंट से ये पैसा नहीं काटा जाएगा.More Related News